Thursday, January 22, 2026

सूरजपुर में आपसी विवाद हुआ खतरनाक, पिता-पुत्र की हत्या, दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल

Must Read

सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में आपसी विवाद ने दो लोगों की जान ले ली और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में पिता और बड़ा बेटा शामिल हैं, जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाजाधीन है।

नशेड़ी ड्राइवर की करतूत: ट्रेन आने से ठीक पहले तोड़ दिया रेलवे फाटक, बड़ा हादसा टला

जानकारी के अनुसार, गांव के दो पक्षों के बीच पुराना विवाद था। पीड़ित पक्ष पहले ही थाने में सुरक्षा की मांग कर चुका था, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा प्रदान नहीं की। घर लौटते समय आरोपी ने कार से पिता और बेटे को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान छोटे बेटे को भी गंभीर चोटें आईं।

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी की तलाश में तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This