Thursday, January 22, 2026

अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन डॉ. व्ही. अरविंद की ओपीडी अब सक्ती में भी

Must Read

सक्ति (छत्तीसगढ़), 22 सितम्बर 2025
ब्रेन एवं स्पाइन से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब मरीजों को दूर-दराज़ नहीं जाना पड़ेगा। अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर के सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. व्ही. अरविंद (M.Ch. न्यूरो सर्जरी, NIMS हैदराबाद) 27 सितम्बर 2025 (शनिवार) को सक्ती में ओपीडी सेवा प्रदान करेंगे।

यह ओपीडी सेवा बिहान नर्सिंग एवं मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बेरीवाली मंदिर के पास, बाराद्वार रोड, सक्ती में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

डॉ. अरविंद मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी से जुड़ी कई जटिल बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज करते हैं। उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में शामिल हैं:

🔹 सिर की चोट, दिमाग में खून का थक्का
🔹 ब्रेन ट्यूमर या गाँठ
🔹 मिर्गी रोग
🔹 स्ट्रोक एवं लकवा
🔹 बच्चों का सिर बड़ा होना (Hydrocephalus)
🔹 रीढ़ की हड्डी की चोट, टी.बी., ट्यूमर
🔹 स्लिप डिस्क, कमर दर्द, हाथ-पैर की नसों में दर्द
🔹 सर्वाइकल डिस्क, साइटिका, स्पॉन्डिलाइटिस से संबंधित समस्याएं

पुरानी रिपोर्टें साथ लाना अनिवार्य है, ताकि डॉक्टर आपके स्वास्थ्य की बेहतर जांच और उपचार कर सकें।

इस विशेष ओपीडी शिविर में परामर्श हेतु इच्छुक मरीज मोबाइल नंबर 8103813303 या 9109408809 पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This