Thursday, January 22, 2026

मतदाता जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन

Must Read

जगदलपुर, 22 सितम्बर 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, जगदलपुर में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु मतदाता जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुहे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के मूल्यों और उनके वोट के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें मतदाता के रूप में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।इसके पश्चात स्वीप कार्यक्रम अधिकारी श्री सचिन सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को पावरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से यह बताया कि किस प्रकार फॉर्म 6 ऑनलाइन भरना है। वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में तथा वोटर हेल्पलाइन एप्प को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में डाउनलोड कर उसका उपयोग करना है।इस अवसर पर स्वीप के कैंपस एंबेसडर बीएससी से इशाक पाशा एवं बीसीए से अंकित बेक तथा सागर मंडावी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उन्हें मतदाता पंजीयन, हेल्पलाइन सेवाओं तथा मतदान प्रक्रिया के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय क्षेत्र के बूथ स्तरीय अधिकारी श्रीमोहम्मद इरफान भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया और शहर में उपलब्ध सभी बूथ स्तरीय अधिकारियों के संपर्क नंबर भी साझा किए, जिससे विद्यार्थियों को किसी भी समस्या में समय पर मदद मिल सके।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई तथा उनके भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता एवं सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित किया

    Latest News

    शासकीय विद्यालय करीतगांव में ‘युवा दौड़’ का आयोजन

    जगदलपुर, 22 जनवरी 2026/ जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव में बुधवार 21 जनवरी को...

    More Articles Like This