Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीते तीन दिनों पहले मणिपुर में असम राइफल के जवानों पर एंबुश लगाकर उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में बस्तर का जवान रंजीत कश्यप भी शहीद होगया है।मणिपुर में हुई इस घटना के तीन दिनों बाद शहीद जवान रंजीत कश्यप के पार्थिव शरीर को सेना के हेलीकॉप्टर के द्वारा आज सोमवार को जगदलपुर के निकट शहीद के गृह ग्राम बालेंगा लाया गया।जगदलपुर एयरपोर्ट पर पूर्व सैनिकों ने शहीद रंजीत के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद के गृह ग्राम बालेंगा गांव में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।अपको बात दें कि शहीद रंजीत अपने घर का इकलौता कमाउ पुत्र था,जिसपर उसका पूरा परिवार आश्रित था, उसके बुजुर्ग माता-पिता और तीन बच्चियों का भरण पोषण शहीद रंजीत पर ही निर्भर था घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है, वही जवान के परिवार के लोगों को संवेदना देने बड़ी संख्या में लोग कश्यप परिवार से मिलने पहुँचे। आपको बता दें कि मणिपुर के विष्णुपुर में असम राइफल जवान से भरी गाड़ी पर अचानक गोलीबारी हुई थी, इस वाहन में कुल 33 जवान सवार थे और राष्ट्रीय राजमार्ग 2 में हुए इस हमले में देश के दो जवान शहिद हो गए जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, शहीद हुए जवानों में बस्तर का रंजीत कश्यप भी शामिल है