Thursday, January 22, 2026

ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, निरंजन दास को हिरासत में लिया

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में आज आर्थिक अपराध जांच निदेशालय (ईओडब्ल्यू) ने रिटायर्ड आईएएस और पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को हिरासत में लेकर विशेष कोर्ट में पेश किया।

छत्तीसगढ़ : मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बड़ा फेरबदल, कई नए मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

सूत्रों के मुताबिक, निरंजन दास पर आरोप है कि वे पूर्ववर्ती सरकार में शराब सिंडिकेट का अहम हिस्सा रहे और इस मामले में उनकी भूमिका की जांच जारी है। ईओडब्ल्यू उनसे गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही कोर्ट से उनकी रिमांड की मांग कर सकती है, ताकि विस्तृत जांच की जा सके।

यह शराब घोटाला पिछले कुछ समय से राज्य की राजनीति और प्रशासन में तनाव का विषय बना हुआ है। निरंजन दास की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और भी कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

विशेष कोर्ट में निरंजन दास की पेशी के दौरान मामले की अगली सुनवाई तय की जाएगी। जांच एजेंसी का मानना है कि इस कार्रवाई से शराब सिंडिकेट की व्यापक साजिश का पर्दाफाश होगा और दोषियों को कठोर सजा मिलेगी।

राज्य में जनता और विपक्ष भी इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    Latest News

    Baloda Bazar Plant Blast : बकुलाही के स्पंज आयरन प्लांट में भीषण धमाका, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

    बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार (Baloda Bazar Plant Blast ) जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ...

    More Articles Like This