Sunday, October 19, 2025

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की घोषणा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों की हड़ताल का आज 33वां दिन है, लेकिन अब राज्य में इस लंबे आंदोलन के खत्म होने के संकेत मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज एक अहम बयान जारी करते हुए बताया कि मंगलवार को कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार की उच्च स्तरीय बैठक हुई थी।

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर ट्रंप की किरकिरी, इयान ब्रेमर ने मोदी के साहसिक रुख की सराहना

मंत्री जायसवाल ने कहा, “बैठक सकारात्मक रही और दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है। हमें पूरी उम्मीद है कि आज से सभी एनएचएम कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौट आएंगे।”

गौरतलब है कि पिछले 32 दिनों से राज्यभर के एनएचएम कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर भी व्यापक असर पड़ा था।

सरकार और कर्मचारियों के बीच बनी इस सहमति को स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मंत्री ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे राज्य की जनता के हित को ध्यान में रखते हुए काम पर लौटें और स्वास्थ्य सेवाओं को सामान्य बनाएं।

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या वास्तव में हड़ताल आज खत्म हो जाएगी या नहीं।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This