Saturday, October 18, 2025

छत्तीसगढ़ : मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में बड़ा फेरबदल, कई नए मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों का पुनर्वितरण कर बड़ा फेरबदल किया है। हाल ही में बने नए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपते हुए शासन ने छह मंत्रियों को नए जिलों का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है। इसे प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ ही राजनीतिक रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

👉 उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें प्रदेश के औद्योगिक और आदिवासी अंचल के विकास पर फोकस करने के उद्देश्य से दी गई है।

👉 कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदा बाजार-भाटापारा जिले का प्रभार सौंपा गया है। यह जिला राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जाता है।

👉 मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की जिम्मेदारी मिली है। यह उत्तर छत्तीसगढ़ का संवेदनशील जिला है, जहां विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

👉 नव नियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव को राजनंदगांव जिले का प्रभार दिया गया है। यह राजनीतिक दृष्टि से हमेशा से हॉट सीट रहा है।

👉 मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को सक्ति जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। नए जिले में विकास कार्यों को गति देने की बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी।

👉 मंत्री राजेश अग्रवाल को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का प्रभार मिला है। यह जिला नक्सल प्रभावित और भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This