मुंगेली। थाना फास्टरपुर क्षेत्र के गांव दाबों में 10 सितंबर की रात हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों और 1 किशोर को गिरफ्तार कर हत्या की सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया है।
क्या था मामला?
हेमचंद साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों ने उसके दोस्त हेमप्रसाद साहू की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी और मोबाइल व मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
तकनीकी सबूत और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध सुनील साहू को पकड़ा गया।
पूछताछ में पता चला कि तरवरपुर सोसायटी में नौकरी विवाद के चलते नेतराम साहू ने नरेंद्र साहू उर्फ पप्पू को रास्ते से हटाने के लिए 50,000 रुपये की सुपारी दी थी।
नेतराम के कहने पर सुनील साहू ने अपने साथियों शुभम पाल, गौकरण साहू और एक किशोर के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
आरोपियों ने गलती से नरेंद्र की जगह हेमप्रसाद साहू की हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपी
नेतराम साहू (43) – साजिशकर्ता
सुनील साहू (20)
शुभम पाल (18)
गौकरण साहू (20)
एक किशोर
जब्त सामग्री
2 लोहे के पाइप
मृतक का मोबाइल
हेमचंद साहू की मोटरसाइकिल
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी
