Thursday, January 22, 2026

सैम पित्रोदा का विवादित बयान: “पाकिस्तान में भी घर जैसा महसूस हुआ”

Must Read

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। शुक्रवार को इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान गया। मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ।”

पित्रोदा यहीं नहीं रुके। उन्होंने नेपाल और बांग्लादेश की भी तारीफ की और कहा, “मैं बांग्लादेश गया, नेपाल गया, वहां भी मुझे घर जैसा अनुभव हुआ। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं विदेशी धरती पर हूं। वे हमारे जैसे दिखते हैं, हमारी तरह बात करते हैं, उन्हें हमारे गाने पसंद हैं और हमारा खाना भी एक जैसा है।”

पित्रोदा ने कहा कि दक्षिण एशिया के देशों को शांति और सौहार्द के साथ रहने की जरूरत है। हालांकि उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में विवाद शुरू हो गया है और विरोधियों ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।

    Latest News

    कोरबा में स्टंटबाजी पर पुलिस की सख्ती, रील बनाने वाले 4 स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार

    कोरबा। शहर में सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन...

    More Articles Like This