Thursday, January 22, 2026

CG : कर्मचारियों की सैलरी फंसी का खतरा! 60% से अधिक ने अभी तक केवायसी नहीं कराई

Must Read

CG रायपुर। प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए चेतावनी भरी खबर है। वित्त विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों ने अब तक केवायसी (KYC – नो योर कस्टमर) अपडेट नहीं कराया है। विभाग ने अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की है। निर्धारित समय में KYC अपडेट नहीं कराने पर कर्मचारियों की सैलरी रुक सकती है।

सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा घोटाला: पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत पांच गिरफ्तार

वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को कड़ा निर्देश दिया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की KYC अपडेट कराएं और इसकी सूचना संबंधित ट्रेजरी कार्यालय को समय पर भेजें। साथ ही सभी कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि वेतन भुगतान में किसी प्रकार की रुकावट न आए।

गौरतलब है कि कर्मचारियों को पहले 24 अप्रैल तक केवायसी अपडेट करने का समय दिया गया था, बाद में कोष एवं लेखा संचालनालय ने 15 दिन की अतिरिक्त मोहलत भी दी। बावजूद इसके अब तक केवल 35 से 40 प्रतिशत कर्मचारी ही प्रक्रिया पूरी कर पाए हैं।

वित्त विभाग के अधिकारी चेतावनी दे रहे हैं कि समय पर KYC अपडेट न होने की स्थिति में वेतन भुगतान में बाधा आने की संभावना है। इसलिए सभी विभागों को इसे प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This