Thursday, January 22, 2026

पीएम मोदी को शाहरुख ने बताया ‘प्रेरणादायक’, आमिर ने दी लंबी उम्र की दुआ

Must Read

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। कई बड़े कलाकारों ने सोशल मीडिया और वीडियो संदेश के जरिए पीएम मोदी को उनके खास दिन की बधाई दी।

विजयपुरा SBI बैंक में 21 करोड़ की डकैती, हथियारबंद बदमाश 20 किलो सोना और 1 करोड़ कैश लूटकर फरार

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं। आपकी जो कहानी है कि एक छोटे से शहर से निकलकर आपने दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है, वह सभी को प्रेरणा देने वाली है। इस कहानी में आपका अनुशासन, मेहनत और देश के प्रति समर्पण दिखाई देता है।” शाहरुख ने आगे कहा कि 75 साल की उम्र में पीएम की ऊर्जा युवाओं को भी पीछे छोड़ देती है।

आमिर खान ने भी वीडियो जारी कर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत के विकास में आपके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर हम आपकी लंबी आयु की कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि आप यूं ही देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करते रहें।”

इनके अलावा, अजय देवगन ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व की तारीफ की। आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व को देश के भविष्य को आकार देने वाला बताया।

कई अन्य सितारों, जैसे अनुपम खेर, कंगना रनौत, सलमान खान और हेमा मालिनी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।

    Latest News

    कोरबा में स्टंटबाजी पर पुलिस की सख्ती, रील बनाने वाले 4 स्कॉर्पियो चालक गिरफ्तार

    कोरबा। शहर में सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना सिविल लाइन...

    More Articles Like This