Thursday, January 22, 2026

विजयपुरा SBI बैंक में 21 करोड़ की डकैती, हथियारबंद बदमाश 20 किलो सोना और 1 करोड़ कैश लूटकर फरार

Must Read

विजयपुरा (कर्नाटक)। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ब्रांच में पांच हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोलकर करीब 21 करोड़ रुपए की डकैती को अंजाम दिया। इसमें 1.04 करोड़ रुपए नकद और लगभग 20 किलो सोना शामिल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपए आंकी गई है।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बैंक अधिकारियों से संपर्क कर लूटे गए कैश व गहनों का सही ब्योरा जुटाना शुरू किया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी घटना के बाद महाराष्ट्र की ओर भाग निकले हैं। फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। फिलहाल इस बड़ी वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा

    Latest News

    CG में भीषण सड़क हादसा : एनएच-30 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, 3 की मौत

    कांकेर (CG): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से आज सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। चारामा थाना क्षेत्र के...

    More Articles Like This