Wednesday, September 17, 2025

बिलासपुर: कोतवाली क्षेत्र में आग का तांडव, दुकानदार बेहाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक गोल बाजार में बुधवार देर रात अपना लॉज के पास स्थित चार दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कपड़े, जूते, बैग और मेवे की दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

रेलवे ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक चारों दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

सबसे ज्यादा नुकसान कपड़े और जूते की दुकानों को हुआ है। दुकान संचालकों का कहना है कि लाखों रुपये का माल कुछ ही घंटों में राख हो गया। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने समय पर दमकल पहुंचने के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया, लेकिन साथ ही यह भी मांग की कि बाजार क्षेत्र में फायर सेफ्टी सिस्टम को और मजबूत किया जाए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है, लेकिन असल कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आसपास की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है I

Latest News

सुरक्षा बलों की सख्ती का असर, 12 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों की...

More Articles Like This