Wednesday, September 17, 2025

PM मोदी का 75 वां जन्मदिन-राहुल गांधी ने बधाई दी:BJP ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। मोदी को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है। कांग्रेस रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी X पर एक पोस्ट के जरिए पीएम को जन्मदिन और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।

BJP ने भी मोदी की कहानी के शॉर्ट वीडियो शेयर किए हैं। इसे मोदी स्टोरी नाम दिया है। वीडियो में चाय का गिलास और मोदी स्टोरी लिखा है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्‌डा समेत कई सीनियर नेताओं ने पीएम से जुड़े किस्से सुनाए हैं।

भाजपा ने देशभर में दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। इस दौरान कई राज्यों में ‘नमो युवा रन’ और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने हैं। बिहार भाजपा, राज्य में 50 हजार जगहों पर PM मोदी पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाएगी।

जन्मदिन के दिन पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में 2150 एकड़ में बनने वाले PM मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वें पोषण माह की शुरुआत भी करेंगे।

Latest News

सचिन पायलट के काफिले से पहले रतनपुर रोड पर पेड़ गिरा, मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने अपने सियासी अभियान को धार देते हुए "वोट...

More Articles Like This