Thursday, January 22, 2026

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

Must Read

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना पामेड़ क्षेत्र के अंतर्गत चलाए गए सघन तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों द्वारा छिपाए गए हथियारों और गोला-बारूद के एक बड़े जखीरे का पता लगाया है। इस बड़ी बरामदगी को माओवादियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

जगदलपुर: जंगल में जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, कोबरा 208 बटालियन ने एफओबी काउरगुट्टा के जंगलों में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान, जवानों ने ग्राम कंचाल के जंगलों में माओवादियों द्वारा गड्ढों और पेड़ों की खोहों में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में सामग्री बरामद की।

बरामद किए गए सामान में हथियार, विस्फोटक सामग्री, और रसद का बड़ा डंप शामिल है। सुरक्षा बलों की इस सतर्कता ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, माओवादी इन हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

यह कार्रवाई बीजापुर में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के ठिकानों और उनके सामान को नष्ट कर रहे हैं। इस सफलता से यह भी साबित होता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की पकड़ मजबूत हो रही है।

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This