Tuesday, September 16, 2025

ब्रेकिंग : गरियाबंद नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, पिकअप की ठोकर से मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर, नेशनल हाईवे 130 सी पर तौरेंगा के पास एक भीषण दुर्घटना हो गई। एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

29 दिनों से हड़ताल पर NHM कर्मचारी, सरकार ने जारी किए नए नियुक्ति पत्र

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि घायल युवक की हालत नाजुक है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक एनएच 130 सी से गुजर रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें बुरी तरह से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और पिकअप दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसकी मुख्य वजह वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This