Tuesday, September 16, 2025

बस स्टैंड में बड़ा हादसा : “विधायक” लिखी कार ने दो बाइक सवार और एक राहगीर को कुचला, वाहन जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कांकेर। अंतागढ़-भानुप्रतापपुर नगर के बस स्टैंड में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार और एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घेराबंदी कर कार को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस कार ने हादसे को अंजाम दिया, उस पर “विधायक नरहरपुर” लिखा हुआ था और गाड़ी में “भारत सरकार” का बोर्ड भी लगा था। जबकि हकीकत यह है कि नरहरपुर कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है, बल्कि कांकेर विधानसभा का एक ब्लॉक है। प्रशासन का कहना है कि गाड़ी पर लिखी यह जानकारी फर्जी है और इसका इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने के लिए किया गया होगा।

पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और उसमें सवार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कांकेर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन और मालिक की जानकारी निकाली जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि गाड़ी पर विधायक और भारत सरकार का बोर्ड क्यों लगाया गया था।

पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पानी की किल्लत, छात्र छात्राओं को लेकर अभिभावक चिंतित..

घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए दोनों बाइक सवार और एक राहगीर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत गंभीर है, फिलहाल उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से इलाके में गुस्से का माहौल है। लोगों ने आरोप लगाया कि फर्जी बोर्ड लगाकर कुछ लोग सरकारी रुतबा दिखाते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस तरह से सरकारी पद का दुरुपयोग न कर सके।

पुलिस ने दिए संकेत
अधिकारियों ने कहा है कि वाहन का फिटनेस और रजिस्ट्रेशन चेक किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कार सवार कौन थे और उनका उद्देश्य क्या था।

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This