Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- लोगों की सुविधा के लिए सरकारी योजनाओं के सभी शासकीय कार्य अब आनलाईन (डिजिटल) माध्यम से हो रहें हैं जिसका फायदा लोगों को भी मिल रही हैं लेकिन कभी कभी कई कारणों से आनलाईन ऐप के माध्यम से होने वाले कार्य लोगों के लिए मुसिबत साबित हो रहें हैं!
प्रदेश सरकार ने इस बार किसानों को शासकीय मंडी में धान बेचने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल पर आनलाईन पंजीयन करवाना अनिवार्य कर दिया जो किसान इस पोर्टल के माध्यम से आनलाईन पंजीयन नहीं करवायेगा वह किसान शासकीय सोसायटी में अर्थात समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेंच पायेगा!
कोरबा नगर निगम क्षेत्र के किसानों ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुँच कर शिकायत करते बताया कि शासन प्रशासन द्वारा धान बेचने के लिए आनलाईन पंजीयन एग्रीस्टेक पोर्टल के माध्यम से करने का आदेश जारी किया गया है लेकिन एग्रीस्टेक पोर्टल में शहरी क्षेत्र के गाँव का आप्शन ही नहीं है जिसके कारण उनका पंजीयन नहीं हो पा रहा है जिससे किसान परेशान और चिंतित दिखाई दे रहे हैं शासन प्रशासन को चाहिए कि किसानों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने का उपाय करे!