Wednesday, September 17, 2025

नहर में मिला था अज्ञात शव, जांच में सामने आया प्रेम-प्रसंग और हत्या का राज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

महासमुन्द: महासमुंद जिले के बेमचा गांव में नहर से मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शुरुआती जांच में यह मामला एक रहस्य बना हुआ था, लेकिन पुलिस की सघन पड़ताल और साइबर सेल की मदद से पता चला कि यह हत्या का मामला है। मृतक की पहचान पिलेश्वर साहू (35 वर्ष), निवासी पचेड़ा, थाना खल्लारी के रूप में हुई है।

राज्य सैनिक बोर्ड की बैठक में अहम निर्णय: शहीदों के परिवारों को मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि

इस हत्याकांड का खुलासा बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस के मुताबिक, पिलेश्वर की हत्या उसकी प्रेमिका देवकी बघेल और उसके बेटे सुरेश बघेल ने मिलकर की थी।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस को 3 सितंबर को बेमचा गांव के पास बड़ी नहर में एक व्यक्ति का शव मिला था। शव की हालत देखकर शुरुआती जांच में इसे हत्या का मामला माना गया। मृतक की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली। इसी दौरान, खल्लारी थाने में पिलेश्वर साहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिली।

  • प्रेमी से विवाद: जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि पिलेश्वर का प्रेम-प्रसंग देवकी बघेल के साथ था। हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने जब देवकी बघेल और उसके बेटे सुरेश बघेल से पूछताछ की, तो वे बार-बार अपने बयान बदल रहे थे, जिससे पुलिस का शक गहरा गया।
  • ऐसे दिया वारदात को अंजाम: कड़ी पूछताछ के बाद, देवकी और सुरेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि पिलेश्वर लगातार देवकी पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिससे वे तंग आ चुके थे। 1 सितंबर की रात, दोनों ने मिलकर पिलेश्वर की हत्या की योजना बनाई। देवकी ने पिलेश्वर को मिलने के लिए बुलाया और जब वह आया, तो सुरेश ने पीछे से उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

सबूत और गिरफ्तारी

हत्या के बाद, शव को ठिकाने लगाने के लिए मां-बेटे ने पिलेश्वर के शव को बोरे में भरकर बेमचा नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और बाइक जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला साइबर सेल की मदद और तकनीकी विश्लेषण से सुलझ सका। यह घटना समाज में रिश्तों की जटिलता और उसके दुखद अंजाम को दर्शाती है।

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This