Monday, September 1, 2025

गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

महाराष्ट्र ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। फर्जी पत्रकार  बनकर पहुंचे यूपी के शख्स ने अमित शाह की बैठक में जमकर हंगामा किया। रोपित की पहचान कानपुर निवासी शक्ति प्रकाश भार्गव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कर लिया है।

दरअसल, आरोपीबांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स स्थित होटल में उच्च सुरक्षा वाले कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए फर्जी मीडिया पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था। हालांकि भार्गव के खिलाफ यह कोई नया मामला नहीं है। विवादों से उसका पुराना नाता रहा है। इस बार भार्गव ने लाल इमली मिल घोटाले को लेकर शोर मचाकर बैठक में बाधा डाली और गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए कागज फेंके। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और उसे बैठक से बाहर ले जाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

वहीं, अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुरुआती जांच के अनुसार, वह कानपुर में लाल इमली मिल घोटाले से संबंधित उसकी शिकायतों पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने से परेशान था। इसमें लाल इमली मिल घोटाले को लेकर शोर मचाकर बैठक में बाधा डाली और गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए कागज फेंके।

पुलिस पूरे मामले की जांच की रही है। कानपुर जागरण संवाददाता के अनुसार, कई अन्य विवाद भी उसके नाम के साथ जुड़े हैं। अप्रैल 2019 में दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। उस समय भी मुद्दा लाल इमली को नियंत्रित करने वाली कंपनी बीआइसी में व्याप्त भ्रष्टाचार ही था।

Latest News

रायपुर: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मिरी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, जिला बदर पर स्टे

रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (CKS) के प्रदेश अध्यक्ष और अधिवक्ता श्री दिलीप मिरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत...

More Articles Like This