Wednesday, September 17, 2025

रिकवरी एजेंट ने कंपनी दफ्तर में लगाई आग, दो गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के तारबाहर थाना इलाके में एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कोरबा का रिकवरी एजेंट अनुराग पटेल अपने कंपनी मालिक के साथ पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के दफ्तर में आग लगाने पहुंचा।

13 September Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …

घटना विनोबानगर में स्थित रिलायबल कंपनी के ऑफिस की है। शुक्रवार की रात ऑफिस स्टाफ को अचानक कॉल आया कि दफ्तर के दरवाजे में आग लगी हुई है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि ऑफिस का दरवाजा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिकवरी एजेंट अनुराग पटेल ने कंपनी में जमा करने के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए की राशि जमा नहीं की थी। इस कारण उसका बॉस के साथ विवाद हुआ। विवाद के बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दफ्तर के दरवाजे में पेट्रोल डालकर आगजनी की।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

Latest News

पीएम मोदी बोले “नया भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता”, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर बुधवार को एमपी के धार में कहा, "ये नया भारत है। ये...

More Articles Like This