Wednesday, September 17, 2025

डायल 112 के चालकों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, SSP से लगाई गुहार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। राजधानी रायपुर में डायल 112 सेवा में कार्यरत चालकों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनमें भारी नाराजगी है। इस संबंध में सभी चालकों ने सोमवार को रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया और 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

जिला सक्ति : एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 25वें दिन भी जारी, माँ अष्टभुजी अड़भार के द्वार लगाई अर्जी

चालकों ने बताया कि कई बार संबंधित कंपनी को शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस कारण वे अब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, डायल 112 सेवा का संचालन दिल्ली की ‘ABP ट्रेवल्स एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिसे राज्य सरकार की ओर से टेंडर मिला हुआ है।

चालकों ने SSP को बताया कि उन्हें वेतन, पीएफ, ईएसआई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी समय पर नहीं मिल रही हैं, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वेतन भुगतान में लगातार हो रही देरी से उनके सामने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना चुनौती बन गया है।

छह सूत्रीय मांगों में शामिल हैं:

  1. तीन महीने का लंबित वेतन तत्काल भुगतान

  2. हर महीने की निश्चित तिथि को वेतन सुनिश्चित किया जाए

  3. PF और ESI की कटौती का नियमित रिकॉर्ड दिया जाए

  4. समय पर मेडिकल सुविधा

  5. दुर्घटना बीमा

  6. नौकरी की स्थिरता सुनिश्चित की जाए

SSP ने चालकों की बात को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित कंपनी को नोटिस जारी करने और मामले की उच्च स्तर पर भेजने की बात कही है।

चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This