Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह अचानक विमान सेवा ठप हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के सिग्नल देने वाले तकनीकी उपकरण खराब हो गए हैं। इसके चलते सुबह की कई उड़ानें कैंसिल कर दी गईं, वहीं कल 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था।
एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक तकनीकी उपकरणों की मरम्मत का काम जारी है और सुबह 10 बजे से विमानों का संचालन सामान्य होने की संभावना है। फिलहाल विजिबिलिटी कम होने के कारण लैंडिंग में दिक्कत हो रही है। टेक ऑफ की अनुमति है, लेकिन अंतिम निर्णय पायलट का होगा।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह की 6 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। इंदौर जाने वाले यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने से उन्हें अब पहले भोपाल जाना पड़ेगा और फिर वहां से डेढ़ सौ किलोमीटर का सड़क मार्ग तय कर इंदौर पहुंचना होगा।
इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी आज जगदलपुर जाने वाले थे, लेकिन फ्लाइट संचालन सामान्य होने पर ही उनके कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय होगा।