Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर। केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में बदलाव से आम जनता और कारोबारियों दोनों को राहत मिलेगी। इस संशोधन का असर रोज़मर्रा की चीज़ों की कीमतों से लेकर बाज़ार की गतिविधियों तक दिखाई देगा।
किन-किन चीज़ों में आम लोगों को लाभ
• खाद्य पदार्थ – दही, लस्सी, आटा, दाल और पैक्ड खाद्य सामग्री पर टैक्स घटने से ये पहले से सस्ती मिलेंगी।
• दवाइयाँ और मेडिकल उपकरण – जीवनरक्षक दवाइयों व जरूरी उपकरणों पर टैक्स कम होने से इलाज का खर्च घटेगा।
• कपड़े व जूते – 1,000 रुपये तक के कपड़े व फुटवियर सस्ते होंगे।
• होटल व पर्यटन सेवाएँ – छोटे होटलों और गेस्टहाउस में किराया कम पड़ेगा।
• घर बनाने का सामान – सीमेंट और स्टील पर टैक्स राहत से निर्माण लागत घटेगी।
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं कर सलाहकार विपिन मालवीय ने बताया कि टैक्स में इस राहत से खपत बढ़ेगी और बाज़ार में मांग का ग्राफ ऊपर जाएगा। छोटे कारोबारियों के लिए टैक्स प्रक्रिया आसान होने से व्यापार सुगमता बढ़ेगी। खुदरा और थोक बाज़ार में बिक्री में तेजी आने की संभावना है।मालवीय ने आगे कहा कि जीएसटी में बदलाव से उपभोक्ता को राहत, कारोबारियों को सुविधा और बाज़ार में नई जान आने की उम्मीद है।