Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी सक्ती, पुलिस विभाग एवं खनिज उड़नदस्ता की संयुक्त टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान थाना डभरा क्षेत्र अंतर्गत 6 हाइवा वाहन रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए। सभी वाहनों को जब्त कर थाना डभरा में सुरक्षित रखा गया है।
इसी प्रकार थाना चंद्रपुर क्षेत्र में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हाइवा, एक ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जब्त किए गए सभी वाहनों को थाना चंद्रपुर में सुपुर्द किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। संबंधित विभागों को नियमित निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना प्रशासन को तत्काल दें।