Getting your Trinity Audio player ready...
|
महासमुंद। गांजा तस्करी के आरोपी को पैसे लेकर छोड़ देने के आरोप में पुलिस अधीक्षक महासमुंद ने बड़ी कार्रवाई की है। पटेवा थाना में पदस्थ चार आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामला उस समय उजागर हुआ जब गांजा तस्करी और नकली नोट के आरोपी भीखम चंद्रवंशी को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 500-500 के 15 नकली नोट बरामद हुए। जांच में पता चला कि आरोपी ओडिशा से गांजा और नकली नोट लाकर महासमुंद जिले के रास्ते से अवैध कारोबार कर रहा था।
इस दौरान आरोप लगा कि पटेवा थाना में पदस्थ चार आरक्षकों ने आरोपी से पैसे लेकर उसे छोड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
फिलहाल पुलिस विभाग आंतरिक जांच कर रहा है, ताकि पूरे मामले की हकीकत सामने आ सके।