Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- दो दिनों से जिले में हो रहे मुसलाधार पानी गिरने से नदी नाले उफान पर है वहीं निचले बस्तीयों में जल भराव की समस्या बनी हुई है!
रात में तेज बारिश के कारण नगर निगम कोरबा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 दादरखुर्द के पुरानी बस्ती के तालाब का मेड़ टूट गया जिसके साथ मेड़ पर बने क्रांक्रिट सड़क बह गई है यह सड़क हाऊसिंग बोर्ड दादरखुर्द, खरमोरा, शराब भठ्ठी को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है! देर रात अपने काम से लौट रहे हाऊसिंग बोर्ड निवासी अपने मोटर साइकिल सहित गड्ढे में गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी जिसे परिवार के लोगों द्वारा निजी अस्पताल में में भर्ती करवाया गया जिसकी हालत गंभीर है! समय रहते तत्काल नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को इस मार्ग की सुधार पर पहल करने की आवश्यकता है!