Thursday, January 22, 2026

प्रधानमंत्री मोदी का बयान: जीएसटी सुधार से बढ़ेगी देश की वैश्विक स्थिति

Must Read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जीएसटी में हुए सुधार को लेकर कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर उचित स्थान दिलाने के लिए समय के साथ बदलाव आवश्यक हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “समय पर बदलाव के बिना हम अपने देश को आज की वैश्विक स्थिति में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते। मैंने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करना बेहद जरूरी है।”

उन्होंने यह भी बताया कि देशवासियों से किए गए वादे के अनुसार इस दिवाली और छठ पूजा से पहले आम जनता को खुशियों की दोहरी बौछार महसूस होगी। जीएसटी सुधार से वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में कमी आएगी, जिससे आम आदमी, किसान और छोटे उद्यमी सीधे लाभान्वित होंगे।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This