Monday, October 20, 2025

कमिश्नर के निर्देश पर सिदावण्ड के अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को तत्काल वितरण किया गया खाद्यान्न

Must Read

जगदलपुर, 03 सितम्बर 2025/ कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह द्वारा बुधवार को बकावण्ड विकासखण्ड के अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाने निर्देश के परिपालन में सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल बीस-बीस किलोग्राम खाद्यान्न उचित मूल्य दुकान से प्रदान किया गया। इस बारे में सीईओ जनपद पंचायत बकावण्ड श्री पारेश्वर कुर्रे ने बताया कि इन प्रभावित परिवारों को राशनकार्ड से नियमित तौर पर दिए जाने वाले खाद्यान्न के अलावा उक्त खाद्यान्न का अतिरिक्त आबंटन प्रदान किया गया है। अब कल गुरुवार को इन सभी प्रभावित परिवारों को एक माह के लिए पृथक से सूखा राशन का फूड पैकेट तथा अन्य जरूरी सामग्री भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही आवास निर्माण के लिए सम्बंधित परिवारों को बांस-बल्ली भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This