Getting your Trinity Audio player ready...
|
भाटापारा। ग्राम टेमर में गणेश समिति द्वारा सक्ति थाना पुलिस स्टाफ का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक पुलिस टीम का अभिनंदन किया।
थाना प्रभारी सक्ति ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव, यातायात नियमों का पालन और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता और जयमाला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इनमें शामिल बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे आयोजन से पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास और सहयोग की भावना और अधिक मजबूत होती है। पुलिस अधिकारियों ने भी वचन दिया कि जनहित से जुड़े ऐसे कार्यक्रम भविष्य में लगातार आयोजित किए जाएंगे।