Monday, September 1, 2025

बीएमएस ने मनाया वर्ष 2025 की विजयोत्सव

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के तत्वाधान में वर्ष 2025 की सदस्यता सत्यापन में एसईसीएल प्रथम स्थान आने पर आदर्श नगर, इंदिरा स्टेडियम, कुसमुंडा क्षेत्र में विशाल विजयोंत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान हिरण्यमय पांड्या जी अध्यक्ष अखिल भारतीय मजदूर संघ एवं श्री के. लक्ष्मा रेड्डी जी कोल उद्योग प्रभारी, भारतीय मजदूर संघ (केंद्र) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे श्री संजय चौधरी, अध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम जायसवाल, मंत्री भारतीय मजदूर संघ (केंद्र) श्री सुजीत सिंह, महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, श्रीमती शोभा सिंह देव, अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश, मजरुल हक अंसारी, टिकेश्वर सिंह राठौर, महेंद्र पाल,सिंह संजय सिंह, अशोक कुमार सूर्यवंशी, हिरण कुमार चंद्रा, अमिया मिश्रा के अलावा अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य तथा एसईसीएल के सभी क्षेत्र के अध्यक्ष/ महामंत्री एवं कार्यकर्तागणों की उपस्थिति रही।

आदर्श नगर कुश मुंडा के कॉलोनीयों के बीच एक विशाल शोभायात्रा के साथ इंदिरा स्टेडियम में आम सभा आयोजित की गई । इस कार्यक्रम की आयोजक समन्वय समिति एसईसीएल थी । कार्यक्रम में सभी क्षेत्र से लगभग ढाई हजार लोगों की उपस्थिति रही । प्रमुख वक्ता श्री हिरण्यमय पांड्या जी एवं श्री के लक्ष्मा रेड्डी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोल इंडिया में मजदूरों की स्थिति दैनिक होती जा रही है क्योंकि प्रतिवर्ष सेवा नियुक्त कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जा रही है और नई भर्ती नहीं हो रहे हैं, ऐसे में वर्तमान जो कर्मचारी हैं इनके वेलफेयर, सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य साधन में प्रबंधन पूरी तरह से कटौती कर रही है । वर्तमान में ठेका में जो कर्मचारी जो कल इंडिया की उत्पादन में लगभग उनकी भागीदारी 70% है लेकिन प्रबंधन ना तो उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है ना सही समय पर उचित एचपीसी दर्शी वेतन भुगतान कर रही है एवं सामाजिक सुरक्षा से काफी दूर रखा गया है वर्तमान उनकी अधिकारों से कहीं ना कहीं उन्हें वंचित किया जा रहा है । आगामी भविष्य में भारतीय मजदूर संघ कोल इंडिया ही नहीं वरन सभी कंपनी निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की स्थिति के सुधार हेतु निरंतर प्रयासरत है। इस तरह से अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के तत्वाधान में चार चरणों में आंदोलन चल रही है । जिसका परिणाम भी सुखद होगा । कोल इंडिया को दशहरा बोनस में जहां पर स्थाई कर्मचारियों को बोनस दिया जा रहा है वहीं पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ निरंतर प्रयास है कि कल इंडिया के अंदर निजी कंपनियों में कार्यरत ठेका कर्मियों को भी उचित दर पर बोनस भुगतान होना चाहिए और इस वर्ष की बोनस भुगतान में सर्वप्रथम निजी कंपनियों में कार्यरत ठेका कर्मियों को बोनस देने हेतु अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ प्रयास करेगा,निश्चित तौर पर हम भरोसा दिलाते हैं कि इस वर्ष उन्हें बोनस मिलेगा ।

Latest News

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बिना नंबर प्लेट वाले 266 वाहन चालकों पर कसा शिकंजा

कोरबा। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में यातायात नियमों के पालन हेतु अगस्त माह में...

More Articles Like This