Thursday, September 4, 2025

कोरबा पुलिस का नशे और अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, 15 दिनों में 646 लीटर अवैध शराब जब्त – 44 आरोपी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा।’ जिले में नशे और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षकों के मार्गदर्शन में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 646 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की और 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई में कुल 44 प्रकरण दर्ज किए गए।

थानेवार शराब जब्ती का विवरण इस प्रकार है –

  • थाना पाली : 10 प्रकरण, 139 लीटर

  • थाना हरदीबज़ार : 04 प्रकरण, 109 लीटर

  • थाना कटघोरा : 04 प्रकरण, 102 लीटर

  • थाना उरगा : 06 प्रकरण, 98 लीटर

  • थाना दीपका : 10 प्रकरण, 44 लीटर

  • चौकी कोरबी : 02 प्रकरण, 30 लीटर

  • थाना बाँकीमोंगरा : 04 प्रकरण, 25 लीटर

  • थाना बांगो : 02 प्रकरण, 25 लीटर

  • थाना करतला : 02 प्रकरण, 16 लीटर

  • थाना सिविल लाइन : 01 प्रकरण, 16 लीटर

  • थाना कोतवाली : 01 प्रकरण, 13 लीटर

  • चौकी मानिकपुर : 01 प्रकरण, 14 लीटर

  • चौकी जटगा : 02 प्रकरण, 08 लीटर

  • चौकी रजगामार : 01 प्रकरण, 04 लीटर

(अन्य थानों व चौकियों में भी जब्ती की गई है।)

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे और अवैध शराब के खिलाफ जिलेभर में लगातार अभियान जारी रहेगा। सभी 44 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

CG Crime : अंडरब्रिज के पास नाले में मिला शव, सिर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

दुर्ग. भिलाई के सेक्टर 7 अंडरब्रिज के पास नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई...

More Articles Like This