रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (CKS) के प्रदेश अध्यक्ष और अधिवक्ता श्री दिलीप मिरी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिलीप मिरी को छत्तीसगढ़िया हित और अधिकारों के आंदोलनों में सक्रिय रहने के कारण कोरबा जिले से अनुचित रूप से जिला बदर किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई को गैरवाजिब मानते हुए जिला बदर आदेश पर स्टे दे दिया है। अब दिलीप मिरी अपने जिले कोरबा में लौटेंगे। उनकी वापसी पर 2 सितंबर दोपहर 1 बजे कोरबा जिले में भव्य स्वागत किया जाएगा।
इस खबर से CKS के सेनानियों में भारी उत्साह और खुशी का माहौल है। संगठन ने अपने प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षित और गरिमापूर्ण वापसी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
