Thursday, January 22, 2026

कोरबा: डोंगनाला गांव में नवजात बच्ची मिली थैले में बंद, ग्रामीणों में आक्रोश

Must Read

कोरबा। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगनाला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सत्ते सिंह मरकाम के खेत में काम कर रहे लोगों को अचानक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक नवजात बच्ची को थैले में बंद कर फेंक दिया गया था। बच्ची को चींटियां और कीड़े काट रहे थे, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी।

ग्रामीणों और किसान ने तुरंत 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बच्ची को पाली स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और इसे किसी अमानवीय कृत्य के रूप में देखा।

विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी अनिल सराफ ने बताया कि बच्ची का वजन 1.7 किलोग्राम है और उसकी हालत अब स्थिर है। उसे दूध भी पिलाया गया और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

    Latest News

    Horoscope : 22 जनवरी को 12 राशियों का दिन कैसा रहेगा

    Horoscope मेष आज का दिन सकारात्मक रहेगा। नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं। तरक्की के योग भी बन...

    More Articles Like This