Friday, December 5, 2025

CG NEWS: पति की मौत के दूसरे दिन पत्नी भी चल बसी, दोनों बच्चों पर अकेलेपन का संकट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। सिकोला बस्ती जैतखाम में रहने वाले तिलक कुर्रे (50) और उनकी पत्नी शीतल (40) की मौत ने पूरे मोहल्ले को झकझोर दिया। पति की मौत के अगले ही दिन पत्नी भी दम तोड़ गई, जिससे उनके दोनों बच्चे अकेले रह गए।

हार्ट अटैक मरीजों को अब चिंता नहीं : कोरबा के एमजीएम हॉस्पिटल में थ्रॉम्बोलिसिस से बच रही जानें, 24 घंटे उपलब्ध आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ

जानकारी के अनुसार, तिलक पेंटर थे और शीतल मजदूरी कर परिवार का सहारा बनती थी। पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे परिवार पर शीतल की गंभीर बीमारी ने और बोझ डाल दिया। शीतल को आंत की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, और बड़ा ऑपरेशन हुआ जिसमें 10 यूनिट खून चढ़ाया गया। ऑपरेशन सफल होने के बावजूद खर्च ने परिवार की स्थिति और बिगाड़ दी।

वार्ड की पूर्व पार्षद उषा ठाकुर ने बताया कि घर की बिजली कट चुकी थी और परिवार की जिम्मेदारी नाबालिग बेटे पर आ गई थी। इसी मानसिक दबाव और हालात से तिलक 31 अगस्त की शाम 4 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन शीतल को पति की मौत की खबर नहीं दे पाए।

Latest News

Jewelery Shop Attack : करोड़ों की लूट की आशंका लूटे गए जेवर और नकदी का आकलन जारी

Jewelery Shop Attack , सुकमा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में गुरुवार (4 दिसंबर 2025) देर शाम...

More Articles Like This