Thursday, January 22, 2026

शराब के लिए पैसे मांगते हुए स्कूटी सवार बदमाशों ने किया हमला

Must Read

शहर में बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े राह चलते लोगों को निशाना बना रहे हैं। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रायपुर में फर्जी IB अधिकारी का भंडाफोड़

क्या है पूरा मामला?

घटना राजेंद्र नगर इलाके की है। पीड़ित, 68 वर्षीय हरिशंकर शर्मा अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक स्कूटी पर सवार दो युवक उनके पास आए और उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। हरिशंकर शर्मा ने पैसे देने से मना कर दिया।

पीड़ित के मना करने पर दोनों बदमाश भड़क गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक बदमाश ने हरिशंकर शर्मा को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद दूसरे बदमाश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके हाथ और कमर पर कई वार किए। बुजुर्ग के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां जमा हो गए, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।

इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जब दिन में बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं हैं, तो रात में घर से निकलना कितना जोखिम भरा हो सकता है। पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This