Thursday, January 22, 2026

मशरूम बीनने गया युवक बना हाथी के हमले का शिकार

Must Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। एक तरफ जहां जंगल में मशरूम बीनने गए एक युवक पर हाथी ने हमला कर दिया, वहीं दूसरी ओर हाथियों के एक झुंड ने कई गांवों में घुसकर घरों और फसलों को तहस-नहस कर दिया है। इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में ” गर्व से कहो, हम स्वदेशी है ” का नारा दिया

मशरूम बीनने गए युवक पर हमला

यह घटना पोड़ी उपरोड़ा वन परिक्षेत्र के सिंदिया गांव की है। यहां रहने वाला 24 वर्षीय पवन कुमार अपने दोस्त के साथ जंगल में मशरूम बीनने गया था। तभी अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। पवन कुमार हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। गांव वालों की मदद से घायल पवन को कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

इसी बीच, 12 हाथियों का एक झुंड रजगामार और भैंसमा क्षेत्र में घुस आया है। इस झुंड ने घरों और फसलों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने ग्रामीणों के घरों की दीवारों को तोड़ दिया और अनाज व धान की फसलों को रौंद डाला। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

वन विभाग के अधिकारी इन हाथियों की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें वापस जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या पुरानी है और विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उनका आरोप है कि हाथियों के रिहायशी इलाकों में आने से उनकी जान और माल दोनों को खतरा है।

    Latest News

    CG News : बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी पर दर्दनाक हादसा, डोंगी पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता

    CG News  , बीजापुर। जिले में इंद्रावती नदी पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। उसपरी झिल्ली घाट...

    More Articles Like This