Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजधानी रायपुर में फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताता था और इसी बहाने लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा था। आमानाका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में ” गर्व से कहो, हम स्वदेशी है ” का नारा दिया
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद आलम है। वह कई दिनों से आमानाका इलाके में खुद को आईबी अधिकारी बताकर लोगों को धमका रहा था और रौब जमा रहा था। उसकी हरकतों पर शक होने पर कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही आमानाका पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी पर नजर रखना शुरू किया। पुलिस ने आरोपी को एक सुनसान जगह से तब पकड़ा, जब वह किसी को धमका रहा था। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वह फर्जी अधिकारी बनकर लोगों पर धौंस जमाता था। उसके पास से कोई भी आधिकारिक दस्तावेज या पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान फर्जी साबित हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419 (धोखाधड़ी), 420 (जालसाजी), और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है और उसके साथ कोई और भी शामिल है या नहीं।