Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 31 अगस्त 2025/हाल ही लोहांडीगुड़ा विकासखंड में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुँचाने के लिए कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में प्रशासन की ओर से विशेष पहल की जा रही है। इसी कड़ी में मांदर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित परिवारों को राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जॉब कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी बनाकर वितरण किया जा रहा है।
बाढ़ में अनेक परिवारों के जरूरी दस्तावेज बह जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यह व्यवस्था की है ताकि किसी भी पात्र हितग्राही को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में बाधा न हो। जिला प्रशासन की पहल है कि जरूरतमंदों की सूची बनाकर शत-प्रतिशत पात्र परिवारों तक राहत सामग्री और आवश्यक दस्तावेज बनाने का कार्य जारी रहेगा।
मांदर बाढ़ पीड़ित बच्चों के साथ खड़े हुए अलनार स्वामी आत्मानंद विद्यालय के संविदा शिक्षक
मांदर गांव की बाढ़ त्रासदी ने जहाँ अनेक परिवारों के बच्चों से उनका बचपन और पढ़ाई का सहारा छीन लिया, वहीं ऐसे कठिन समय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, अलनार के संविदा शिक्षक भी पीछे नहीं रहे।विद्यालय के प्राचार्य अजय कोर्राम के नेतृत्व में संविदा शिक्षकों ने विद्यालय में पढ़ने वाले प्रभावित बच्चों को कॉपी, किताबें और स्कूल बैग उपलब्ध कराए। साथ ही बच्चों को जल्द से जल्द फिर से विद्यालय लौटने के लिए प्रेरित किया। इस कार्य में विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी एकजुट होकर सहयोगी बने और अपने स्तर से हर संभव योगदान दिया।