Wednesday, January 21, 2026

अखिलेश यादव मुस्लिम दबाव में? मंत्री ओपी राजभर का तीखा सियासी वार!

Must Read

लखनऊ. सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को बिहार में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान एक मंच पर एक बार फिर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव की तिकड़ी नजर आई. अब तीनों के एक मंच पर आने को लेकर योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव निशाना साधा है. ओपी राजभर ने साफ शब्दों में कहा, मुसलमानों के दबाव में बिहार की रैली में अखिलेश यादव शामिल हुए हैं.

मंत्री ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को लेकर कहा, मध्य प्रदेश में उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज कहा था, वहां भाजपा की सरकार बन गई, मुसलमान के दबाव में इन्हें बिहार जाना पड़ा और रथ पर सवार होकर राहुल तेजस्वी और अखिलेश बिहार में भाजपा की सरकार बनवा देंगे. आगे ओपी राजभर ने कहा, राहुल के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली आरएसएस को अपशब्द बोलना यह भी उन लोगों की बौखलाहट में भाषा का दुरुपयोग किया जा रहा है.

वहीं राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि पहले वोट चोरी कांग्रेस के पंडित नेहरू ने किया था, दूसरी बाबा साहब अंबेडकर को हराने में किया था और तीसरी वाराणसी में मत पेटी को गंगा जी में डालकर किया गया था. कांग्रेस द्वारा उठाया गया यह कदम हताशा में उठाया गया कदम है, ये झूठ बोल रहे हैं.

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This