Wednesday, January 21, 2026

हैवानियत की सारी हदें पार! खेत में मिला युवती का शव, शक की सुई अब किस पर?

Must Read

अयोध्या. जिले से एक सनसनी फैला देने वाली वारदात सामने आई है. धान के खेत में एक युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली है. युवती के गले में सलवार का नाड़ा कसा मिला, जिसे देखकर रेप के बाद हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप: भारत ने 99 पदकों के साथ जीता खिताब, चीन को पछाड़ा

बता दें कि पूरा मामला कैंट कोतवाली क्षेत्र के एक इलाके का है. सुबह के वक्त ग्रामीणों को एक 18 वर्षीय युवती की लाश धान के खेत में देखा, जिसके बाद गांववालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. युवती की लाश अर्धनग्न अवस्था में पाई गई. इतना नहीं उसके सलवार का नाड़ा गले में कसा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने मामले की शिकायत कर एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी. वहीं मृतका के भाई ने घटना के बाद अपनी बहन के फोन पर कॉल किया तो एक युवक ने उठाया और उसने अपना आलोक निषाद बताया. भाई ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आलोक बहन से पहले से ही बात करता था. पुलिस भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवती की लाश को पीएम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही मौत और दुष्कर्म होने की पुष्टि हो पाएगी.

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This