Thursday, January 22, 2026

कर्ज में डूबे मजदूर ने की आत्महत्या, गणेश विसर्जन के लिए गया था परिवार

Must Read

जिले के गेवरा थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक मजदूर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब उसका परिवार गणेश विसर्जन के लिए गया हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

सांसद जांगड़े ने दिलाई फिट इंडिया शपथ, राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम दिनेश कुमार (बदला हुआ नाम) था, जो गेवरा इलाके में एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और उसने कुछ लोगों से कर्ज लिया हुआ था। कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के कारण वह मानसिक तनाव में था।

बताया जा रहा है कि गणेश चतुर्थी के मौके पर दिनेश का पूरा परिवार, जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे शामिल थे, पास के तालाब में गणेश विसर्जन के लिए गए थे। दिनेश अकेला घर पर रह गया था। जब परिवार देर शाम वापस लौटा, तो उन्होंने घर के अंदर दिनेश का शव फंदे से लटका हुआ पाया।

परिवार में मातम का माहौल है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि दिनेश पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। गेवरा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Latest News

    BREAKING : जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा’ सेना का बुलेटप्रूफ वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद; 7 घायल

    डोडा (जम्मू-कश्मीर), 22 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के...

    More Articles Like This