Thursday, January 22, 2026

कोरबा से बड़ी खबर: बिजली लाइन सुधारते समय लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों ने शव रखकर सड़क किया जाम

Must Read

(छत्तीसगढ़): कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र से एक बड़ी और दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गेवरा बस्ती धरमपुर में बिजली लाइन का कार्य कर रहे पुर्व ठेका कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सतीश अग्रवाल के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह सतीश अग्रवाल (लाइनमैन) चलती हुई विद्युत लाइन पर तार दुरुस्त करने के लिए चढ़ा हुआ था। कार्य के दौरान अचानक वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि सतीश मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।

मृतक के परिवारजन भारी संख्या में सड़क पर मृतक के शव को रख कर जाम कर मुवाजे की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक परिजन सड़क पर जमे हुए हैं

सीएसईबी की लाइन है और साथ में काम कर रहे एक ठेका कर्मी लखन निर्मल कर ने बताया कि मृतक सतीश जो कि भुतपुर्व ठेका कर्मी है खम्भे पर चढ़ कर लाईन का कार्य कर रहा था करंट लगने से खम्भे से गिर गया और मौके पर हि उसकी मौत हो गई।

    Latest News

    Negligence In Welcoming leaders : नेताओं के स्वागत में छात्रों को खड़ा कराना पड़ा भारी, हेड मास्टर सस्पेंड; शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई

    सूरजपुर। जिले की पूर्व माध्यमिक शाला गणेशपुर में विद्यार्थियों से नेताओं का स्वागत कराए जाने के मामले में शिक्षा...

    More Articles Like This