(छत्तीसगढ़): कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र से एक बड़ी और दुखद घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार गेवरा बस्ती धरमपुर में बिजली लाइन का कार्य कर रहे पुर्व ठेका कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सतीश अग्रवाल के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह सतीश अग्रवाल (लाइनमैन) चलती हुई विद्युत लाइन पर तार दुरुस्त करने के लिए चढ़ा हुआ था। कार्य के दौरान अचानक वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि सतीश मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कुसमुंडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।
मृतक के परिवारजन भारी संख्या में सड़क पर मृतक के शव को रख कर जाम कर मुवाजे की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक परिजन सड़क पर जमे हुए हैं
सीएसईबी की लाइन है और साथ में काम कर रहे एक ठेका कर्मी लखन निर्मल कर ने बताया कि मृतक सतीश जो कि भुतपुर्व ठेका कर्मी है खम्भे पर चढ़ कर लाईन का कार्य कर रहा था करंट लगने से खम्भे से गिर गया और मौके पर हि उसकी मौत हो गई।
