Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती, धरमपुर में आज सुबह एक दुखद घटना घटी। ठेका कर्मी सतीश अग्रवाल लाइन में तार ठीक करते समय विद्युत की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सतीश अग्रवाल काम के दौरान चलती हुई बिजली लाइन में चढ़े हुए थे, तभी अचानक विद्युत की चपेट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कर जांच में जुट गई। घटना के कारणों का पता लगाने और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर गहरा शोक और चिंता व्याप्त है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।