Wednesday, October 29, 2025

सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ति। थाना सक्ती पुलिस ने रात्रि में घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पुरुषोत्तम बरेठ निवासी झुलकदम, सक्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 मई 2025 की रात करीब 11 बजे वह गुटखा खरीदने बस स्टैंड गया था। वहां उसके पुराने दोस्त अरुण श्रीवास, मनोज श्रीवास और रोशन सिंह प्रधान मिले। उन्होंने विवाद करते हुए कहा कि “तू बड़ा पैसा वाला हो गया है, हमारे साथ नहीं बैठता”, जिस पर प्रार्थी वहां से चला गया।

इसके बाद 15 मई 2025 की रात करीब 12:30 बजे तीनों आरोपी प्रार्थी के घर की दीवार कूदकर अंदर घुसे और गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी से मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी मां रामबाई बरेठ को भी आरोपियों ने पीटा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। घटना दिनांक से आरोपी फरार थे, लेकिन लगातार की जा रही पतासाजी के दौरान 29 अगस्त 2025 को उनकी सकुनत में मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं—

  1. अरुण श्रीवास पिता किशन श्रीवास, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड 16 झुलकदम, थाना सक्ती।

  2. मनोज कुमार श्रीवास पिता पंचराम श्रीवास, उम्र 27 वर्ष, निवासी वार्ड 16 झुलकदम, थाना सक्ती।

  3. रोशन सिंह प्रधान पिता प्रेम सिंह प्रधान, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड 15 राठौर कॉलोनी, सक्ती।

Latest News

न्यायधानी में चली गोली अपराधियों के हौसले बुलंद फ़िल्मी स्टाइल में नाकाबपोशो अंधाधुंध की फायरिंग …..

बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। तिवारी होटल के पास बैठे...

More Articles Like This