Saturday, August 30, 2025

रायपुर पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सिंडिकेट से जुड़ा था नेटवर्क

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर/पंजाब। राजधानी पुलिस को ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को पंजाब से गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान–अफगानिस्तान ड्रग्स सिंडिकेट के जरिए रायपुर में नशे का जाल फैला रहा था। गुरुवार देर रात रायपुर पुलिस की टीम आरोपी को पंजाब से लेकर रायपुर पहुंची। वर्तमान में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस अधिकारी जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

ड्रोन से पाकिस्तान से मंगवाता था ड्रग्स
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स मंगवाता था और फिर उन्हें देशभर में सप्लाई करता था। माना जा रहा है कि इस नेटवर्क में थर्ड जेंडर के लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने की पूछताछ
गुरुवार देर रात रायपुर एसएसपी, एएसपी क्राइम और डीएसपी क्राइम ने आरोपी से विस्तृत पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी के बाद पूरे सिंडिकेट का बड़ा खुलासा संभव है।

अब तक 38 आरोपी गिरफ्तार
बीते कुछ महीनों में रायपुर और आसपास के जिलों में ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है। अब तक 38 आरोपी अलग-अलग गिरोहों से गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से कई आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि अन्य से पूछताछ जारी है।

Latest News

जिला प्रशासन की कार्यवाही मानिकपुर के डीपरापारा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने मकानों और बाउंड्रीवॉल को किया ध्वस्त,जमीन दलालों में हड़कंप…….

कोरबा/छत्तीसगढ़ : नगर निगम कोरबा और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मानिकपुर डिपरापारा क्षेत्र में बड़ी...

More Articles Like This