Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिहार। आतंकी घुसपैठ की आशंका के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। सीतामढ़ी में रात्रि विश्राम के बाद वे सीधे जानकी मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। हालांकि रास्ते में बने स्वागत मंचों पर वे नहीं रुके।
राहुल गांधी का प्रस्तावित रोड शो भी रद्द कर दिया गया। सुरक्षा कारणों से वे अब ओपन जीप की जगह बंद गाड़ी से ही यात्रा कर रहे हैं। शनिवार को वे तय समय से पहले ही मोतिहारी के ढाका पहुंच गए। यहां रास्ते भर उन्होंने बंद गाड़ी से ही लोगों से मुलाकात की। फिलहाल वे एक सिटी होटल में रुके हैं और शाम 4 बजे आजाद चौक से यात्रा की शुरुआत करेंगे।
यात्रा के 12वें दिन सीतामढ़ी के रीगा चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा— “ये सिर्फ वोटर अधिकार यात्रा नहीं है, बल्कि आपके अधिकार की यात्रा है। अभी सिर्फ वोट चोरी हो रही है, आगे चलकर आपका राशन कार्ड और जमीन भी छीनी जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहारियों की राजनीतिक समझ का कोई मुकाबला नहीं है।
इस बीच पटना के गांधी मैदान थाने में बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है।