Sunday, August 31, 2025

बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल बॉर्डर से घुसे पाकिस्तान के 3 आतंकी, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा नेटवर्क, पुलिस अलर्ट पर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पटना। बिहार में पाकिस्तान के तीन आतंकियों की घुसपैठ की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार, तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हुए हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है।

सीमा से सटे जिले अलर्ट पर
आशंका जताई जा रही है कि आतंकी अररिया जिले से बिहार में दाखिल हुए हैं। नेपाल से सटे मधुबनी, सुपौल और अररिया जिलों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा गुजर चुकी है। आज उनकी यात्रा सीतामढ़ी में है और इसके बाद वे मोतिहारी पहुंचेंगे। मोतिहारी भी नेपाल बॉर्डर से सटा जिला है। सुरक्षा एजेंसियां इस दौरान पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।

पुलिस को भेजी गई आतंकियों की डिटेल्स
पुलिस हेडक्वार्टर ने राज्य के सभी जिलों की पुलिस को आतंकियों के नाम और फोटो भेज दिए हैं। बॉर्डर इलाकों में गहन जांच की जा रही है। संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है और वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चुनावी मौसम में बढ़ी चिंता
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे समय में आतंकियों की घुसपैठ की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियां इस बात की जांच में जुटी हैं कि आतंकी किस मकसद से बिहार आए हैं।

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This