Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 25 अगस्त 2025/ एक पेड़ मां के नाम के तहत आज शहर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड तथा करकापाल मार्ग में सांसद श्री महेश कश्यप एवं विधायक श्री किरण देव के द्वारा पौधारोपण किया गया। एक पेड़ मां के नाम के तहत करकापाल सड़क के दोनों तरफ 800 पौधे व पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में 50 पौधे का रोपण किया जा रहा है।
पौधारोपण कर सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा पौधरोपण करने के साथ उसका संर्वधन व संरक्षण करना हमारा दायित्व है। पौधरोपण करने के साथ ही उस पौधे का रक्षा करना है। आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है उसे बचाने में वृक्ष का होना आवश्यक है। पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करना हमारा कर्तव्य है। वहीं विधायक श्री किरण देव ने कहा वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन करने का समय है। हम सभी को मिलकर प्रकृति को बचाने में पहल करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम के तहत पोैधे लगाये जा रहे हैं। जिसके फलस्वरूप हमारे छत्तीसगढ़ में वृहद रूप से पौधरोपण किया जा रहा है। पौधरोपण के साथ उस पौधे का देखभाल करने की हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण को संतुलित करने में वृक्ष का होना आवश्यक है। महापौर श्री संजय पांडे ने भी पौधरोपण पर अपनी बात रखी। इस दौरान नगर निगम सभापति श्री खेमसिंह देवांगन, वार्ड पार्षद श्री योगेन्द्र पांडे, श्री निर्मल पानीग्राही, श्री सुरेश गुप्ता, श्री संग्राम सिंह, श्री लक्ष्मण झा, श्री नरसिंह राव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, डीएफओ श्री उत्तम गुप्ता, आयुक्त श्री प्रवीण कुमार वर्मा एवं वार्डवासी उपस्थित थे।