Sunday, October 19, 2025

निक्षय मित्रों के सहयोग से क्षय मरीजों को वितरित किया गया पौष्टिक आहार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 25 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई निक्षय मित्र के तहत सोमवार को जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल में टीबी (तपेदिक) के नगर निगम क्षेत्र के 140 मरीजों को पौष्टिक आहार किट का वितरण सांसद बस्तर संसदीय क्षेत्र श्री महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, महापौर श्री संजय पाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के मरीजों को दवा के साथ-साथ पोषण प्रदान कर इस बीमारी से लड़ने में मदद करना है। पूरे जिले में कुल 670 टीबी मरीजों को चिन्हित किया गया है।
सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर क्षय रोग उन्मूलन के लिए निक्षय मित्रों का सहयोग लिया जा रहा है। इसमें रेडक्रॉस सोसायटी की बहुत बड़ी भूमिका है। भारत की संस्कृति में सभी के निरोग और सुख की कामना समाहित है और पूरे विश्व को बंधुत्व की दृष्टि से देखता है। पूरे विश्व को निरोग रखने की भावना भारत में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इस मूल भावना को चरितार्थ करने का कार्य किया। आज आयुष्मान योजना के तहत कई प्रकार के रोगों का निःशुल्क उपचार मिलता है। निक्षय मित्र ऐसी सकारात्मक पहल है, जिसमें जनभागीदारी के माध्यम से टीबी के समूल उन्मूलन की भावना निहित है। कोरोना के समय भारत के नेतृत्व के कारण ही आबादी की तुलना में बहुत कम जनहानि हुई। इसके साथ ही पूरे विश्व को सहायता भी पहुंचाई गई। इस दौरान विधायक श्री किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा टीबी मरीजों की चिंता करते हुए इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया, ताकि टीबी मरीजों को टीबी से लड़ने की अतिरिक्त शक्ति मिल सके। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। टीबी रोग से लड़ने में पौष्टिक आहार की बहुत अधिक महत्वपूर्ण भूमिका है। यह कार्यक्रम टीबी के समूल उन्मूलन तक चलना चाहिए। इस मौके पर महापौर श्री संजय पांडे ने कहा कि क्षय रोग से लड़ने का निर्णय प्रधानमंत्री ने लिया। यह बीमारी कहीं न कहीं अस्वच्छता से जुड़ी है। इस बीमारी से लड़ने के लिए शासन जहां दवाइयां उपलब्ध करा रही है, वहीं प्रधानमंत्री की पहल पर पौष्टिक आहार उपलब्ध करवा रहे हैं। हम सभी के संकल्प से टीबी मुक्त नगर होगा।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री मनीष गुप्ता ने कहा कि दाल, तेल, मिलेटस दूध पाउडर सहित पोषक आहार निक्षय मित्रों के माध्यम से दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीबी पर रोकथाम के लिए समय समय पर अभियान चलाए गए, किंतु यह पहला अभियान, जो जनभागीदारी से चल रहा है। टीबी से लड़ने के लिए पौष्टिक आहार बहुत आवश्यक है। यह टीबी के रोकथाम में मदद करेगा। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री खेमसिंह देवांगन, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधिगण, नगर निगम के आयुक्त श्री प्रवीण वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद, रेडक्रॉस के प्रभारी श्री अलेक्जेंडर चेरियन सहित बड़ी संख्या में रेडक्रॉस के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं निक्षय मित्रों के सहयोग से लाभान्वित मरीज उपस्थित रहे

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This